Delhi Assembly Elections:भाजपा ने सप्ताह में की डेढ़ हजार नुक्कड़ सभाएं, आप सरकार के लिए नहीं आसान आगे की राह

भाजपा ने एक सप्ताह के भीतर 1812 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इन नुक्कड़ सभाओं में आम आदमी पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार की विफलताओं की ओर जनता का ध्यान आकर्षित कराया गया।

37

Delhi Assembly Elections के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने एक सप्ताह के भीतर 1812 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इन नुक्कड़ सभाओं में आम आदमी पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार की विफलताओं की ओर जनता का ध्यान आकर्षित कराया गया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सामान्यता भाजपा चुनाव एवं उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा के बाद सभाओं का आयोजन करती रही है परन्तु दिल्ली वालों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में अरविंद केजरीवाल की अकर्मण्य एवं भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का नया उत्साह है। उसी उत्साह ने हमें चुनावी वातावरण शुरू होने के साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पार्टी का प्रचार शुरू करने को प्रोत्साहित किया है।

केजरीवाल सरकार की पोल खोल
सचदेवा ने एक वक्तव्य में कहा कि किसी भी चुनाव में हर पार्टी अपना नैरेटिव सेट करती है और भाजपा अपने पहले चरण के प्रचार में केजरीवाल सरकार की विफलताओं को उठा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा की नुक्कड़ सभाएं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में चुनाव नैरेटिव को जन-जन तक पहुंचा रही हैं।

हर दिन की तीन-चार नुक्कड़ सभा
उन्होंने बताया कि नुक्कड़ सभा समिति के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ 15 कार्यकर्ताओं की एक टीम रोजाना शक्ति केन्द्र स्तर यानि हर तीन से चार पोलिंग बूथ पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रही है। दिल्ली में रोजाना लगभग हर नगर निगम वार्ड स्तर पर एक सभा का आयोजन हो रहा है।

विकास कार्य ठप
सतीश उपाध्याय ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा ने 11 से 17 दिसम्बर के बीच में 1812 नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गली गली तक अरविंद केजरीवाल सरकार की विफलताओं को उठाया है। उपाध्याय ने बताया कि पार्टी का चुनाव नैरेटिव विभाग सर्वे एवं सोशल मीडिया के माध्यम से रोजाना जनमानस की अपेक्षाओं को समझता है और आज जनता पूरी तरह ठप पड़े विकास कार्यों, प्रदूषण तथा लचर जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्थाओं, जल जमाव एवं पेयजल संकट से परेशान है।

Rajya Sabha: हमारी नहीं, इंदिरा गांधी की तो सुनिए; अमित शाह ने वीर सावरकर की आलोचना करने वालों को दिखाया आईना

उपाध्याय ने बताया कि हमारे पार्टी नेता, जिनमें प्रदेश स्तर के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद, विधायक, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी शामिल हैं, इन नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से बिल्कुल स्थानीय समस्याओं को उठाते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.