Jammu and Kashmir: कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ हुई है। जवानों ने पांच आतंकियों को घेर लिया है। फायरिंग में दो जवान घायल भी हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

39

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में पांच आतंकी मारे गए। वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल (Injured) हो गए।

जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ हुई है। जवानों ने पांच आतंकियों को घेर लिया है। फायरिंग में दो जवान घायल भी हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Vijay Hazare Trophy: संजू सैमसन और मनीष पांडे हुए निराश! विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं मिली जगह

एनकाउंटर में हुई बड़ी कार्रवाई
जिले के बेहीबाग इलाके के कद्देर में बुधवार (18 दिसंबर) को संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

सुरक्षा पर बैठक
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.