Uttar Pradesh: बिजली चोर निकले सपा सांसद! जांच के बाद दर्ज हुई FIR

बिजली विभाग की टीम सांसद के घर में मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे जैसे बिजली उपकरणों के लोड की जांच करने पहुंची।

44

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में बिजली विभाग (Electricity Department) की टीम सुबह-सुबह पहुंच गई। टीम भारी पुलिस बल (Police Force) के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क (SP MP Zia ur Rehman Bark) के आवास पर पहुंची। विभाग की ओर से बिजली चेकिंग और नए स्मार्ट मीटर (Smart Meter) की रीडिंग चेक करने के लिए यह कार्रवाई की गई। बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग लेने और एसी, पंखे जैसे बिजली के उपकरणों का लोड चेक करने सांसद के घर पहुंची थी।

बता दें कि मंगलवार को भी विभाग ने सांसद के घर का पुराना मीटर बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया था। अधीक्षण अभियंता बीके गुप्ता ने बताया कि सांसद के घर पर सामान्य मीटर लगा था, जिसे बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा दिया गया।

यह भी पढ़ें – NIA Raids: हथियार तस्करी मामले में NIA कई राज्यों में कर रही छापेमारी, ताबड़तोड़ कार्रवाई

जिया उर रहमान के खिलाफ केस
सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बिजली विभाग ने धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम (संशोधन) 2003 के तहत केस दर्ज किया है। संभल में हुए दंगों के बाद से सपा सांसद चर्चा में हैं। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद है। अब देखना यह है कि उन्हें कोर्ट से क्या राहत मिलती है।

ज्यादातर घरों में बिजली चोरी
सपा सांसद के घर पर तीन मीटर लगे थे, जिन्हें बिजली विभाग ने सील कर दिया। बीके गुप्ता के अनुसार, इस इलाके में पुलिस के पहुंचने पर अक्सर विरोध होता है और यहां ज्यादातर घरों में बिजली चोरी के लिए कटिया का इस्तेमाल होता है।

दो दिनों में 90 एफआईआर दर्ज
संभल जिले में पिछले तीन महीने में बिजली चोरी के 1250 मामले दर्ज किए गए हैं और 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है। पिछले दो दिनों में 90 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें कुछ मस्जिदें भी शामिल हैं।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.