भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने विधानसभा (Assembly) में गतिरोध पैदा करने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की आलोचना की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी विधानसभा (UP Assembly) में सपा का ड्रामा नया नहीं है, क्योंकि उनके नेता खुद इस ‘विशेष प्रशिक्षण’ में माहिर हैं! आसन के आदेशों की अवहेलना और गुंडागर्दी करना ही सपा का असली डीएनए है।
उप-मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र का चोला पहनकर लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियाँ उड़ाने वाले सपाई 2027 तो छोड़िए, 2047 तक सत्ता का स्वाद नहीं चख पाएंगे।
यूपी विधानसभा में सपा का ड्रामा नया नहीं है, क्योंकि उनके नेता खुद इस ‘विशेष प्रशिक्षण’ में माहिर हैं!
आसन के आदेशों की अवहेलना और गुंडागर्दी करना ही सपा का असली डीएनए है।
लोकतंत्र का चोला पहनकर लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियाँ उड़ाने वाले सपाई 2027 तो छोड़िए, 2047 तक सत्ता का…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 20, 2024
यह भी पढ़ें – Parliament: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, एक देश-एक चुनाव विधेयक जेपीसी को भेजा गया
सपा बन जाएगी ‘समाप्तवादी पार्टी’
यूपी की जनता सब देख रही है और सपा की यह नौटंकी अब और नहीं चलेगी। सपा को समाजवादी पार्टी से ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का समय आ रहा है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र समय से पहले खत्म कर दिया गया। सत्ता पक्ष का कहना है कि समाजवादी पार्टी के सदस्य लगातार विधानसभा की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community