कोरोना से 2020: नया रावण, नए आयुध

157

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्विट में कोरोना के कारण आए देश-दुनिया में बदलाव को लक्षित किया गया है। उन्होंने सोमवार को किए गए अपने ट्विट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग में आनेवाले उपकरणों की एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में लिखा गया है- “This year 2020 Aayudh pooja.”( वर्ष 2020 की आयुध पूजा)। तस्वीर में टेंपरेचर चेक करनेवाली उपकरण टेंपरेचर गन,ऑक्सीजन लेवल चेक करने की मशीन ऑक्सीजन मोनीटर, पानी गरम करने का थर्मस और भाप लेने के पॉट आदि दर्शाए गए है। उनके इस ट्टिवट को काफी लोगों ने लाइक किया है। साथ ही कई लोगों के मजेदार कमेंट भी किए हैं।

शीना अली ने रिप्लाई किया है,”तो आप इस तरह के हास्यास्पद गतिविधियों को नहीं छोड़ेंगे। मूर्ति पूजक!”
एक अन्य शख्स ने ट्विट करते हुए लिखा है, “हमें मूर्ति पूजक होने पर पर गर्व है। आपको परेशानी है? पाकिस्तान में भी सनातन धर्म को ही माननेवाले हैं।? एक अन्य शख्स ने रिप्लाई करते हुए ट्विट किया है, “सर मास्क, सेनेटाइजर इसमें नहीं है।”

युद्ध लड़ने के 2020 के नये हथियार
वास्तव में कोरोना काल किसी युद्ध से कम नहीं है। टेंपरेचर गन, ऑक्सीजन मोनीटर और पानी गरम करने के थर्मस, साबुन, सेनेटाइजर आदि इस युद्ध को लड़ने के हथियार हैं। 2020 में वास्तव में इन हथियारों की ही पूजा की जा रही है।

कोरोना काल में बदल गया जीने का ढंग
दरअस्ल कोरोना ने जीने का पूरा ढंग बदलकर रख दिया है। पहले जहां लोग एक दूसरे से मिलकर अपना दुख-सुख बांटते थे, वहीं लोग अब दूर रहने में एक दूसरे का भला समझते हैं। पहले जहां लोग दोस्ती और अपनापन दिखाने के लिए एक दूसरे से मिलना पसंद करते थे, वहीं अब वे फोन और वाट्सअप के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहकर ही खुश हो लेते हैं। पहले लोग मास्क पहननेवाले लोगों से दूर रहते थे, लेकिन अब जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उनसे दूर रहना पसंद करते हैं। पहले लोग हाथ मिलाकर और एक दूसरे को गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत करते थे, वहीं अब लोग हाथ जोड़कर एक दूसरे का स्वागत करना पसंद करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.