Delhi: दिल्ली भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा पूर्वांचल समाज का अनादर करने और उनके सामाजिक अस्तित्व पर सवाल उठाने का विरोध किया और कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों के सम्मान का मात्र दिखावा करती है।
बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज की पहचान मजबूत करने का काम मनोज तिवारी ने किया है और इन्होंने ही दिल्ली में छठ अवकाश घोषित करवा कर पूर्वांचल के महापर्व छठ महोत्सव को सम्मान दिलवाया।
बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजने की मांग
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह को चुनौती दी और कहा कि आम आदमी पार्टी अगले 24 घंटे में इसका सीधा जवाब दे कि क्या दिल्ली में अवैध बंग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियो का वोट कटना चाहिए या नहीं ? उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे को संसद में उठाया था कि अवैध घुसपैठियों को डिटेन कर उनके देश वापस भेजना चाहते हैं उन्हें कोई हिंसा से नहीं मार रहे हैं।
पूर्वांचल समाज के अपमान का आरोप
मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसे कई मौके आए हैं, जब खुद अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल समाज की बेइज्जती करने से पीछे नहीं हटे। लेकिन आम आदमी पार्टी हमेशा से अपनी अकर्मण्यता को छुपाने और भ्रष्टाचार के मामले को छुपाने की कोशिश करती है। कई बार दिल्ली वाले उनके इस छलावे में फंस भी जाते हैं।
केजरीवाल पर छल करने का आरोप
उन्होंने कहा कि आज भी 2019 का अरविंद केजरीवाल का वक्तव्य कि पूर्वांचल से लोग 500 रुपये का टिकट कटाकर आते हैं और 5 लाख का मुफ्त इलाज कराकर चले जाते हैं, हर पूर्वांचली को चुभता है। तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल समाज भूला नहीं है की जब कोरोना के समय लोगों की रक्षा करनी चाहिए थी, उनके घर भोजन पहुँचना चाहिए था तो केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग पूर्वांचलवासियों को बसों में बैठाकर अपने राज्य भेजने के लिए विवश कर रहे थे उन्हे मौत के मुंह में धकेल रही है।
उन्होंने कहा कि अनेक लोग केजरीवाल सरकार की पूर्वांचल विरोधी हठधर्मी के कारण कोविडकाल में मौत के शिकार हुए। कोविड काल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगे आए तब जाकर स्थिति कन्ट्रोल में आई और पूर्वांचल समाज को राहत मिली।
अवैध कॉलिनियों में जीना मुश्किल
मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले दस सालों में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालो की जिंदगी केजरीवाल सरकार ने बदतर कर दी हैं। अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों में 70 फीसदी लोग पूर्वांचल या उतरांचल के लोग है लेकिन आम आदमी पार्टी को उनकी याद नहीं आई।
पूर्वी दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज जब बन रहा था तब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन था और हमने वह ब्रिज बनवाया उस वक्त अरविंद केजरीवाल ने अपने गुंडे विधायक को भेजकर धमकाया और धक्के दिलाए उस वक्त अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को पूर्वांचल की याद क्यो नहीं आई।
Uttar Pradesh: सर्वे के लिए संभल के कल्कि मंदिर पहुंची ASI की टीम, अब खुलेंगे राज?
दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की महान जनता के जनादेश पर हमने कभी सवाल नहीं उठाया और आज हम उनसे कहना चाहते हैं कि आज केजरीवाल सच्चाई से भागना चाहते हैं। दस सालों में 21000 लोग गंदा पानी पीने से मर गए लेकिन उनकी चिंता अरविंद केजरीवाल को नहीं है।
लोगों को बांटने का प्रयास
भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए केजरीवाल इसे जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम ना करें। एमसीडी के जिस पत्र का ज़िक्र संजय सिंह अपनी प्रेसवार्ता में कह रहे थे कि उसमें कहीं भी पूर्वांचलवालियों का जिक्र नहीं है लेकिन बार-बार पूर्वांचल बोलकर संजय सिंह क्षेत्रवाद के नाम पर दिल्ली को बांटना चाहते हैं।