Indore airport: देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट वाला शहर बना इंदौर, यहां पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नायडू ने किया 55 करोड़ रुपये की लागत के नए एटीसी, फायर सेफ्टी भवन और गार्बेज प्लांट का लोकार्पण

44

Indore airport: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी (economic capital) इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) अब देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट (Zero Waste Airport) बन गया है। अब यहां से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे का निस्तारण एयरपोर्ट पर ही हो सकेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू ने 22 दिसंबर (रविवार) को यहां 55 करोड़ रुपये की लागत से नए एटीसी भवन एवं फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Tripura: ब्रू रियांग शरणार्थियों पर अमित शाह का बड़ा बयान, जानें क्या है मामला

ई-टाइप एयरक्राफ्ट
इस दाैरान सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से इंदौर के लिए तीन मांगें भी रखी। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ई-टाइप एयरक्राफ्ट की लैंडिंग ज़रूरी है और इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ाई जानी चाहिए। इंदौर में हवाई यात्री लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए नई टर्मिनल बिल्डिंग की भी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- Population: हिंदुओं के लिए चेतावनी, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद, घटेंगे तो कटेंगे

एयरपोर्ट के विकास
केंद्रीय मंत्री नायडू ने मंच से ही सांसद लालवानी की तीनों मांगों को मंजूरी दी। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इंदौर की तीनों मांगों को मंजूरी प्रदान की है। हम इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू ने सांसद लालवानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी सांसद इतनी बार मुझसे नहीं मिला, जितनी बार लालवानी मुझसे मिले और इंदौर एयरपोर्ट के विकास के बारे में मुझसे चर्चा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- West Bengal: दक्षिण 24 परगना में तहरीक-ए-मुजाहिदीन का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, जानें कौन है वो

गणमान्य नागरिक उपस्थित
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा संगठन के वरिष्ठजन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.