उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। सुबह कोहरा (Fog) और दिनभर चल रही सर्द हवाओं (Cold Winds) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सोमवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Rain) भी हुई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में बारिश की संभावना है। इसके बाद ठंड और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में हाल ही में बारिश हुई है। ओडिशा, तटीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: पुणे में भीषण हादसा, फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को डंपर ने कुचला
जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह के समय कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके अलावा 24 और 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। 26 से 28 दिसंबर तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा जैसे इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी।
उत्तर प्रदेश में होगी बारिश
आज यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं, पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। 24 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी बारिश हो सकती है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community