Mumbai: मुंबई पुलिस ने तेज किया बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान, विभिन्न स्थानों से 6 घुसपैठिए गिरफ्तार

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रूबीना अबुहसन शेख, मोहम्मद बिलाप मोहम्मद सहाबुद्दीन शेख, मोहम्मद मसूद मतीन रहमान राणा, मोहिन हयात बादशाह शेख, यूनुस अक्काश शेख और ताहिर गफूर शेख के रूप में हुई है।

38
File Photo

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi Intruders) के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है, पिछले कुछ दिनों में मुंबई (Mumbai) के अलग-अलग इलाकों से 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है, पुलिस ने बताया कि उनके पास फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) मिले हैं।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान रूबीना अबुहसन शेख, मोहम्मद बिलाप मोहम्मद सहाबुद्दीन शेख, मोहम्मद मसूद मतीन रहमान राणा, मोहिन हयात बादशाह शेख, यूनुस अक्काश शेख और ताहिर गफूर शेख के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक पिछले 20 से 22 साल से मुंबई में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Encounter: 3 कुख्यात अपराधी ढेर, गुरदासपुर थाने पर किया था हमला; यूपी-पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई

नाम बदलकर मुंबई में रह रहे थे बांग्लादेशी
पूर्वी उपनगरों में मानखुर्द, ट्रॉम्बे महाराष्ट्र नगर, दक्षिण मुंबई में कफ परेड पुलिस स्टेशन के सामने अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती, पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी जुहू गली, गोरेगांव फिल्म सिटी संतोष नगर, जोगेश्वरी लोटस पेट्रोल पंप आदि विभिन्न पुलिस स्टेशनों द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक पिछले 20 से 22 वर्षों से मुंबई और आसपास के शहरों में रह रहे थे। यह पता चला है कि वे अपना नाम बदलकर और भारतीय होने के झूठे सबूत बनाकर शहर में रह रहे थे।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार घुसपैठियों पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं और उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने बांग्लादेशी घुसपैठिए को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.