Illegal Bangladeshis: महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले जिले (Dhule district) के न्यू शेरे पंजाब लॉज (New Shere Punjab Lodge) के एक कमरे में पुलिस ने छापा मारकर बिना इजाजत भारत में घुसे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार (four Bangladeshi arrested) किया है।
धुले पुलिस, एटीएस और दामिनी पुलिस की टीम इन चारों से गहन पूछताछ कर रही हैं। अब तक छानबीन में पता चला है कि चारों बांग्लादेश के महिदीपुर जिले के मूल निवासी हैं।
यह भी पढ़ें- CAG: भाजपा विधायकों ने आतिशी सरकार पर लगाये संगीन आरोप, कैग रिपोर्ट को लेकर की यह मांग
कौन हैं आरोपी?
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे को न्यू शेरे पंजाब लॉज में बांग्लादेशी नागरिकों को ठहरने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लॉज के कमरा नंबर 122 में छापा मारा और मोहम्मद मेहताब (48), शिल्पी बेगम मोहम्मद बेताब (43), ब्यूटी बेगम पोलुस शेख (45) और रिपा शेख (30) को हिरासत में लेकर आजाद नगर पुलिस स्टेशन आए।
यह भी पढ़ें- UPSC: पूजा खेड़कर होगी गिरफ्तार? दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
आईएमओ ऐप का इस्तेमाल
इन चारों से पूछताछ में पता चला कि चारों बांग्लादेश के महिदीपुर जिले के मूल निवासी हैं और बिना इजाजत भारत मे घुसखोरी की है। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन चारों के पास से 40 हजार रुपये के मोबाइल बरामद किए गए हैं। ये चारों अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए आईएमओ ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community