ASI Survey: संभल में चौथे दिन भी एएसआई का सर्वे रहा जारी, प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ के कुएं में मिला एक और मंदिर का प्रमाण

संभल के प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ पर जल प्रवाहित कूप मिलने की जानकारी पर तमाम श्रद्धालु कूप के दर्शन के लिए पहुंचे। महंत बाल योगी दीनानाथ ने कूप पर पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।

37

ASI Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम का सर्वे लगातार चौथे दिन 23 दिसंबर को भी जारी रहा। सर्वे के दौरान संभल के प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ में एक और प्राचीन कुआं सामने आया है, जिसमें करीब 20 फुट पर पानी मिला है। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि पुराने समय में इस कुएं में 20 फुट नीचे ही पानी था, जबकि वर्तमान में संभल में जल स्तर 100 फुट से ज्यादा नीचे है।

19 प्राचीन कुओं और 68 तीर्थों का वर्णन
अधिकारियों ने बताया कि एएसआई ने 19 और 20 दिसंबर को संभल में छह तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वे किया था। 22 दिसंबर को चंदौसी तहसील के प्राचीन बावड़ी में खुदाई की, जिसमें प्राचीन बावड़ी मिली। संभल के 19 प्राचीन कुओं और 68 तीर्थों का वर्णन तमाम धर्मग्रंथों में मिलता है।

तीर्थ परिसरों के कुएं में 20 फीट नीचे पानी
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने धर्मग्रंथों में वर्णिंत इन कुओं सहित तमाम प्राचीन कुओं को खोजकर उन्हें पुनर्जीवित कराने की मुहिम चला रखी है। संभल में 46 साल पुराने मंदिर मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए एएसआई को पत्र लिखकर जिले के प्राचीन तीर्थस्थलों और कुओं का निरीक्षण कराने की मांग की थी। एएसआई ने भी संभल में कई तीर्थ स्थलों और मंदिरों के साथ ही प्राचीन कुओं का सर्वे पिछले तीन दिन में किया है। संभल में जल स्तर 100 फुट से ज्यादा नीचे है लेकिन तीर्थ परिसरों में मिल रहे कुओं में पहले 20 फुट नीचे ही पानी हुआ करता था।

संभल निवासी 95 वर्षीय मंहत पंडित लाल किशोर शास्त्री ने बताया कि आजादी से पहले संभल में जल स्तर 20 से 25 फुट पर था। जैसे-जैसे आबादी बढ़ती गई, जल स्तर कम होता गया।

Stock Market में लौटी रौनक, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स व निफ्टी! यहां जानिये पूरे दिन का हाल

प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ पर जल प्रवाहित कूप मिलने की जानकारी
संभल के प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ पर जल प्रवाहित कूप मिलने की जानकारी पर तमाम श्रद्धालु कूप के दर्शन के लिए पहुंचे। महंत बाल योगी दीनानाथ ने कूप पर पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। प्राचीन नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बाल दीनानाथ ने कहा कि इस तीर्थ पर बाबा क्षेमनाथ की कृपा से भक्तों का कल्याण होता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.