उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले लखनऊ (Lucknow) में आईओबी बैंक (IOB Bank) लॉकर डकैती (Locker Robbery) के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए। एक बदमाश (Miscreants) लखनऊ में तो दूसरा गाजीपुर (Ghazipur) में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लगी जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
#WATCH | Lucknow, UP: On encounter between police and thieves accused in IOB bank robbery case, DCP East Lucknow Shashank Singh says, "When the crime team led by CP and a team of PS Chinhat were on their regular combing operation, an uncontrolled car was seen approaching the… pic.twitter.com/44OAyNP70R
— ANI (@ANI) December 24, 2024
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के किसान पथ ढाल पर हुई। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लगी है। अभी तक पुलिस को 4 आरोपी मिल चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो गई, 3 अभी भी फरार हैं। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, तमंचा, एक कार बरामद की गई है। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ चिनहट थाना क्षेत्र के किसान पथ ढाल पर हुई। कुल 7 अपराधी थे, जिनमें से तीन को कल गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: रेलवे ने रंगीन टिकट प्रणाली की शुरुआत की, प्रत्येक टिकट का विशिष्ट रंग! यह है उद्देश्य
उत्तर प्रदेश में चोरी, बिहार का गैंग
गैंग के सदस्य बिहार के थे, लेकिन विपिन कुमार वर्मा लखनऊ का रहने वाला था, जिसने बैंक की रेकी की और लखनऊ में गैंग के रहने और खाने का इंतजाम किया। गिरोह ने 23 दिसंबर को बैंक की दीवार में छेद करके 42 लॉकरों से कीमती सामान चुरा लिए थे। तीनों आरोपियों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community