Madhya Pradesh: भोपाल के जहांगीराबाद में बवाल, दो गुटों के बीच तलवारें चलीं और फेंके गए पत्थर

भोपाल के जहांगीराबाद में मंगलवार को दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। जानकारी के अनुसार, यहां तलवारें भी लहराई गईं। बताया जा रहा है कि मारपीट के पुराने मामले को लेकर यह झगड़ा हुआ।

85

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल (Bhopal) के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad Area) में दो समुदायों के बीच झड़प (Clash) हो गई। दोनों तरफ से पथराव (Stone Pelting) किया गया। सड़कों पर खुलेआम तलवारें भी लहराई गईं। दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, शहर के जहांगीराबाद इलाके में दो दिन पहले सिखों के एक समूह और एक धर्म विशेष के युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। उसके बाद से विवाद की स्थिति पैदा हो गई। पथराव की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – Indian Railways: महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा कदम, इतने पुरुषों पर गिरी आरपीएफ की गाज

जानें क्या था मामला?
दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई है। पथराव की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। स्थिति अब नियंत्रण में है।

जेल में आरोपी
घटना दो दिन पहले यानी 22 दिसंबर की शाम की है, जब फैज नाम का एक शख्स सरदारों की गली से तेज रफ्तार से कार चला रहा था। सरदारों से झड़प के दौरान फैज ने सब्जी के ठेले से छोटा डंडा निकालकर उन पर हमला कर दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई और फैज अब जेल में है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.