नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद के नीचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव हार गए हैं। देश में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद केपी शर्मा ओली की सरकार अल्पमत में आ गई थी। इसके बाद ओली को निचले सदन में विश्वास मत प्राप्त करना था, इसके लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी करके ओली के समर्थन में मतदान करने का आदेश दिया था लेकिन संभव नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें – बंगाल में अब ‘टीएमसी’ से लोहा लेंगे टीएमसी के पूर्व ‘अधिकारी’!
ऐसे गिर गई ओली की सरकार
अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पक्ष में 93 सांसदों ने मत दिया, जबकि विपक्ष में 124 सांसदों ने मतदान किया। कुल 232 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लिया था। इस प्रक्रिया में 15 सांसद तटस्थ रहे। नेपाली संसद में कुल 271 सांसद हैं। इसमें माधव नेपाल और झालानाथ खनाल का गुट मतदान में सम्मिलित नहीं हुआ था। बता दें कि 20 दिसंबर 2020 को ओली ने अचानक संसद भंग करने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद सरकार में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी( एनसीपी) के दो धड़ों के बीच ही गतिरोध खड़ा हो गया था। एक धड़े का नेतृत्व जहां खुद ओली कर रहे हैं, वहीं दूसरे धड़े का नेतृत्व पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड कर रहे हैं।
संसद में दलीय स्थिति
कुल सीट 271
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) 121
(केपी शर्मा ओली की पार्टी)
नेपाली कांग्रेस 63
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) 49
(पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ की पार्टी)
जनता समाजवादी पार्टी 32
अन्य 2
निलंबित 4