Ahmedabad: बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने का मामला, 2 युवक गिरफ्तार! जानिये कौन हैं वो

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंह सिंगल ने बताया कि इस संबंध में संदेह के आधार पर करीब 200 लोगों से पूछताछ की है।

64

Ahmedabad: अहमदाबाद के खोखरा इलाके में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने असलाली के माधुपुरा इलाके में रहने वाले दो आरोपिताें मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपिताें मुकेश ठाकोर, चेतन ठाकोर और जयेश ठाकोर की अभी भी तलाश की जा रही है। आरोपिताें को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।

22 दिसंबर आधी रात की घटना
22 दिसंबर की आधी रात के बाद साढ़े तीन बजे की है जब दो एक्टिवा पर चार लोग आए। इनमें से आरोपित मेहुल और भोला ठाकोर ने पथराव कर बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की जबकि उनके साथ आए दाे साथियाें सहित अन्य की भूमिका की छानबीन की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि नादिया और ठाकोर समुदाय के बीच पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। यह दुश्मनी वर्ष 2018 में इन दाेनाें समुदायाें के बीच एक दीवार को लेकर है। इसमें उनके बीच बवाल हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस काे मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी काे लेकर बाबा साहब की प्रतिमा खंडित की गई है।

200 लोगों से पूछताछ
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंह सिंगल ने बताया कि इस संबंध में संदेह के आधार पर करीब 200 लोगों से पूछताछ की है। इस मामले में अभी तक जांच में जाे तथ्य प्रकाश में आए हैं, उनके आधार पर पांच युवकाें के नाम सामने आए हैं। इनमें से मेहुल ठाकोर और भोला ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकितीन आरोपिताें मुकेश ठाकोर, चेतन ठाकोर और जयेश ठाकोर तलाश की जा रही है।

भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
इधर, खोखरा कांड को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी बात रखने पहुंचे। अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल, विधायक जिग्नेश मेवानी, इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख और एएमसी विपक्ष नेता शहजाद खान पठान सहित नेता मौजूद थे। सभी ने आरोपिताें की तत्काल गिरफ्तारी के लिए कमिश्नर को आग्रह किया।

Assembly elections 2025: क्या बिहार में चलेगा एनडीए का महाराष्ट्र मॉडल या फिर…?

इसके साथ ही भाजपा सांसद दिनेश मकवाना, शहर अध्यक्ष अमित शाह समेत विधायकों ने पुलिस कमिश्नर को बाबा साहब की प्रतिमा दोबारा स्थापित करने और आरोपिताें की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

गाैरतलब है कि राज्यसभा में चर्चा के दाैरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपने जवाब में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के बारे में दिए गए बयान को लेकर चल रहे विरोध के बीच के.का. शास्त्री कॉलेज के सामने से डॉ. जयंती वकील की चाॅल के पास असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की थी। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये थे। दूसरे दिन भी प्रतिमा के पास धरना जारी रहा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.