Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। साथ ही हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान सुनिश्चित होगा।
प्रधानमंत्री कल अपने मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी
प्रधानमंत्री मोदी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी। यह परियोजना जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी।