Accident: राजस्थान के करौली में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

60
File Photo

राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) में बुधवार (25 दिसंबर) सुबह बस और कार के बीच भीषण टक्कर (Severe Collision) की खबर है। इस हादसे (Accident) में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है। कई लोग घायल (Injured) भी हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

करौली में हुआ यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – PM Modi: मध्य प्रदेश के दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

घायलों की हालत गंभीर
हादसा इतना भीषण था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएम नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी गुमना राम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक ही परिवार सभी मृतक
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, वे कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों में पति, पत्नी, बेटा, बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल हैं। सभी की पहचान मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से हुई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.