Assembly elections: केजरीवाल महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर जनता को दे रहे हैं धोखा? दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर उठ रहे सवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दो नई मुफ्त योजनाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार ने ही ने अखबारों में विज्ञापन जारी किया है। ‌इससे जनता में भ्रम की स्थिति निर्माण हो गई है।

52

Assembly elections: महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना पर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दो नई मुफ्त योजनाओं के खिलाफ दिल्ली सरकार ने ही ने अखबारों में विज्ञापन जारी किया है। ‌ इस विज्ञापन के माध्यम से दिल्ली के लोगों को बताया गया है कि इस तरह की योजना लागू नहीं की गई है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर जनता के साथ फ्रॉड करने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने आशंका जाहिर की है दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है ।

दो विभागों ने विज्ञापन देकर जनता को किया आगाह
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि दिल्ली में एक राजनीतिक दल द्वारा किए जा रहे हैं। उसे दावे में कोई सच्चाई नहीं है, जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का जिक्र किया गया है । यह योजनाएं अभी तक आधिकारिक तौर पर दिल्ली में लागू नहीं की गई है। इसलिए अगर इससे संबंधित कोई दावा करे तो जनता उस पर भरोसा ना करे।

भाजपा ने केजरीवाल को घेरा
दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर जनता को भरमाने का आरोप लगाया है। ‌ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम लगातार डिजिटल फ्रॉड की बात सुनते हैं ।अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को डिजिटल फ्रॉड की दिशा में लेकर जा रहे हैं। दिल्ली में आप की सरकार है पर आप की ही सरकार जनता को चेतावनी जारी कर रही है कि 2100 रूपए की कोई योजना है ही नहीं। संजीवनी नाम की कोई योजना दिल्ली कैबिनेट के पास नहीं गई है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, जानें कौन बिगाड़ेगा किसका खेल; BJP को होगा फायदा?

आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार?
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा भाजपा के पास ना कोई नैरेटिव नहीं है । 10 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया। वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो वह क्या करेंगे, बस केजरीवाल ए, केजरीवाल वो, करते रहते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.