Mandir Mahasangh: मंदिर और मंदिर की जमीनों पर अतिक्रमण के विरोध में संघर्ष, मंदिर जहां आरती वहां’ का संकल्प!

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने कहा कि आज ‘हलाल’ प्रमाणपत्र के माध्यम से कट्टरपंथीओं का नेटवर्क फैलाने की कोशिश हो रही है। इसके जवाब में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने ‘ओम प्रमाणपत्र’ की शुरुआत की है।

53
Mandir Mahasangh: महाराष्ट्र के 108 मंदिरों में हिंदू धर्म और संस्कृति की जानकारी देने वाले धर्मशिक्षा बोर्ड लगाने, 100 से अधिक मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करनेमंदिरों में बाल संस्कार वर्ग शुरू करने सहित मंदिरों और उनकी जमीनों पर हुए अतिक्रमण के विरोध में संघर्ष को और तीव्र करते हुए ‘मंदिर जहांआरती वहां’ का संकल्प ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ के दूसरे दिन समस्त मंदिर ट्रस्टियों और प्रतिनिधियों ने लिया। श्री साई पालखी निवारानिमगांवशिर्डी में आयोजित तृतीय ‘महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद’ में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 875 से अधिक आमंत्रित मंदिर ट्रस्टियोंप्रतिनिधियोंपुरोहितोंमंदिरों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले अधिवक्ताओं और मंदिर विशेषज्ञों ने भाग लिया।

मंदिर परिसर में केवल हिंदुओं को व्यापार की अनुमतिः सुनील घनवटमंदिर महासंघ
वक्फ बोर्ड के माध्यम से अहिंदुओं ने मंदिरों पर और मंदिरों की जमीनों पर अतिक्रमण किया है। कई जगहों पर हिंदुओं को अपने मंदिरों और भूमि से हाथ धोना पड़ा है। इसका सामना करते हुए वक्फ कानून में केवल संशोधन नहींबल्कि इसे पूरी तरह से रद्द करने की मांग हमने मंदिर महासंघ की ओर से केंद्र सरकार से की है। जो लोग हिंदू देवीदेवताओं को नहीं मानतेवे मंदिर परिसरों में दुकानें लगाते हैं और प्रसादफूल आदि बेचते हैं। इतना ही नहींवे इस प्रक्रिया में थूक का उपयोग करके ‘थूक जिहाद’ करते हैं। आगे सेजब भी गांव का मेला या उत्सव होतो यह सुनिश्चित करें कि वहां अन्य धर्मों की दुकानें न लगें। वर्तमान में अखाड़ा परिषद और संतों ने इस वर्ष के प्रयागराज कुंभ मेले में केवल हिंदुओं को व्यापार करने की अनुमति देने का निर्णय लिया हैजो अत्यंत सराहनीय हैऐसा मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक श्री सुनील घनवट ने कहा।

    केवल हिंदू व्यापारियों को ‘ओम प्रमाणपत्र’और हिंदू कामगारों के लिए ‘हिंदू वर्क फोर्स’ का निर्माणः रणजीत सावरकर
आज ‘हलाल’ प्रमाणपत्र के माध्यम से कट्टरपंथीओं का नेटवर्क फैलाने की कोशिश हो रही है। इसके जवाब में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने ‘ओम प्रमाणपत्र’ की शुरुआत की है। यह प्रमाणपत्र मंदिर सहित प्रत्येक हिंदू व्यापारी के लिए अनिवार्य होना चाहिए। आने वाले समय मेंहर मंदिर में काम के लिए केवल हिंदू कामगार मिलेंइसके लिए हम जल्द ही ‘हिंदू वर्क फोर्स’ का निर्माण करेंगे। इसमें केवल हिंदुओं को नौकरी दी जाएगीऐसा स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर ने कहा।

जैसे हलाल प्रमाणपत्रवैसे ही अब हिंदुओं के लिए ओम प्रमाणपत्र
इस अवसर पर ‘अखिल भारतीय संत समिति’ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनिकेतशास्त्री देशपांडे ने कहा , ‘‘जैसे हलाल प्रमाणपत्र हैवैसे ही अब हिंदुओं को ‘ओम प्रमाणपत्र’ लेने और केवल वहीं से सामान खरीदने की शुरुआत करनी चाहिए।’’ नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर के पुजारी महंत सुधीरदास महाराज ने कहा , ‘‘संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैंऔर वे तय कर सकते हैं कि किससे सामान खरीदना है और किससे नहीं। इसलिए हिंदुओं को विशेष रूप से प्रसाद हिंदू विक्रेताओं से ही खरीदने का निर्णय लेना चाहिए।’’

ASI Survey: संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, जानिये क्या-क्या मिला

मंदिर सदस्य पंजीकरण और सोशल मीडिया सेल की शुरुआत!
इस परिषद में मंदिर महासंघ की सदस्यता पंजीकरण की शुरुआत की गईसाथ ही मंदिर महासंघ के ‘फेसबुक पेज’, ‘इंस्टाग्राम’ और ‘एक्स’ (ट्विटरके खाते का शुभारंभ सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाति खाडयेतारकेश्वर गढ के मठाधिपति पूज्य आदिनाथशास्त्रीमल्हाराअचलपुर के श्री धरमाल संस्थान के महंत देवरावबाबासंजीवनी गढ के पूज्य शंकर महाराज महंतपुणे के ‘ओम जय शंकर आध्यात्मिक प्रतिष्ठान’ मठ के परम पूज्य पप्पाजी पुराणिक महाराज की वंदनीय उपस्थिति में हुआ। इसके लिए एक ‘क्यूआर कोड’ दिया गया हैजिससे सीधे पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही ‘सनातन पंचांग 2025’ के एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) ऐप का उद्घाटन भी किया गया।

       इस अवसर पर ‘ग्लोबल महानुभाव संघ’ के महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष पूज्य सुदर्शन महाराज कपाटे ने कहा , ‘‘हिंदू धार्मिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए हिंदुओं का एकजुट होना आवश्यक है। सनातन हिंदू धर्म के हर मंदिर को अपना मानने का भाव हिंदुओं में जाग्रत होगातभी हिंदू मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण का प्रतिकार किया जा सकेगा। अहिंदू दिन में बार एकत्र होते हैंतो हिंदुओं को भी कम से कम दिन में एक बार तो एकजुट होना चाहिए। मंदिरों की रक्षा के लिए मंदिर परिषद कार्यरत हैलेकिन इस कार्य में हर हिंदू को योगदान देना चाहिए।’’

     इस अवसर पर यवतमाल के भाजपा उपाध्यक्ष रवि ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘‘महाआरती परिवार संगठन के माध्यम से हर मंदिर में हर सप्ताह हनुमान चालीसा पाठ का सार्वजनिक कार्यक्रम हमने प्रारंभ किया है। जलगांव जिले के पूसद क्षेत्र में प्रतिदिन 25 मंदिरों में एक साथ सुबह बजे हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।’’

 तुलजाभवानी मंदिर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध न्यायिक लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता संजीव देशपांडे का सत्कार!
तुलजापुर स्थित श्री भवानी देवी मंदिर में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के विरुद्ध नि:शुल्क और सफल लड़ाई लड़ने वाले छत्रपति संभाजीनगर के अधिवक्ता संजीव देशपांडे का महाराष्ट्र मंदिर न्यास परिषद में सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री अभय वर्तक ने शॉलश्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। इस अवसर पर श्री तुलजाभवानी मंदिर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई के प्रारंभिक चरण से जुड़े हिंदू विधिज्ञ परिषद के संस्थापक सदस्य पूज्य अधिवक्ता सुरेश कुलकर्णी की उपस्थिति रही। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से यह कानूनी लड़ाई जारी है।

CRPF: अमित शाह ने की सीआरपीएफ की सराहना, देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कही ये बात

   उपस्थित मान्यवर
अखिल भारतीय पुरोहित महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश शुक्लसनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाति खाडयेश्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग देवस्थान के श्री मधुकर अण्णा गवांदेश्रीगोंदा अहिल्यानगर के श्रीराम देवस्थान के हरिभक्तपरायण नाना महाराज शिपलकरअहिल्यानगर के श्रीकृष्ण मंदिर की प्रमुख हरिभक्तपरायण प्रभाताई भोंगभक्ति प्रसाद आश्रम के हरिभक्तपरायण संदीप महाराज पिसे, तुलजाभवानी माता मंदिर सिद्ध गरीबनाथ मठ के महंत मावजीनाथ महाराजज्ञानदर्शन गुरुकुल श्रीक्षेत्र हनुमानगढ के अध्यक्ष महंत हरिभक्तपरायण अभिमन्यु महाराज खाडेशिरापुर के श्रीराम मंदिर के हरिभक्तपरायण घनश्याम महाराज शिंदेश्री तुलजाभवानी पुजारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष किशोर गंगणे उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.