Uttarakhand: भीमताल बस हादसे में पति-पत्नी समेत चार की मौत, सरकार ने परिजनों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने आश्रितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

57

Uttarakhand के नैनीताल जिले में भीमताल के ओखल क्षेत्र में 25 दिसंबर को अपराह्न करीब 3 बजे एक रोडवेज बस के गहरी खाई में गिरने से हुए हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 26 घायल हो गए।

सरकार ने की मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख और सामान्य घायलों को 15,000 से 25,000 तक की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का भी आदेश दिया है।

मृतकों में ये शामिल
नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के मुताबिक मृतकों में दो महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। बस हादसे में मृतकाें की पहचान गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, खड़क सिंह (55) पुत्र जयसिंह निवासी खेला धारचूला, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम जनपद पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (06) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। मृतकाें में खड़क सिंह व गंगा धामी पति-पत्नी हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

पीड़ितों को हर संभव मदद का दिलासा
घायलों का हालचाल जानने के लिए प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Mandir Mahasangh: मंदिर और मंदिर की जमीनों पर अतिक्रमण के विरोध में संघर्ष, मंदिर जहां आरती वहां’ का संकल्प!

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मृतकों के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख, उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम से दुर्घटना प्रतिकर राशि पांच लाख और सड़क सुरक्षा निधि से दो लाख रुपये यानी कुल 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों के लिए परिवहन निगम से 2.5 लाख एवं सड़क सुरक्षा निधि से 50 हजार यानी कुल तीन लाख रुपये और सामान्य घायलों के लिए (15,000 से 25,000) परिवहन निगम से पांच हजार, सड़क सुरक्षा निधि से 10,000 से 20,000 रुपये राहत राशि दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.