Guna Rescue: बोरवेल में गिरने से 10 साल के सुमित की मौत, 16 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गुना जिले के राघौगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिपलिया निवासी दशरथ मीना का 10 वर्षीय पुत्र सुमित शनिवार शाम करीब 6.30 बजे पतंग उड़ाते हुए गांव के फूलसिंह मीना के खेत में पहुंच गया, जहां बोरवेल का गड्ढा खुला हुआ था।

97

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बोरवेल (Borewell) के खुले गड्ढे ने एक और बच्चे की जान ले ली। यहां गुना जिले (Guna District) की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम को बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरे 10 वर्षीय बालक की जान नहीं बच पाई। बच्चा करीब 39 फीट की गहराई में फंसा था। जिला प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने 16 घंटे तक रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाकर रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उसे बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, गुना जिले के राघौगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिपलिया निवासी दशरथ मीना का 10 वर्षीय पुत्र सुमित शनिवार शाम करीब 6.30 बजे पतंग उड़ाते हुए गांव के फूलसिंह मीना के खेत में पहुंच गया, जहां बोरवेल का गड्ढा खुला हुआ था। बच्चा उस बोरवेल में गिर गया। काफी देर तक बालक नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाशी शुरू की। परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे खोज रहे थे, तभी बोरवेल के गड्ढे में बच्चे का सिर नजर आया।। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: अवैध घुसपैठ पर महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन, ATS ने 16 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने दो जेसीबी और पोकलेन मशीन से खुदाई शुरू की। बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई। इसके अलावा मौके पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस की तैनाती की गई और ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था कर रखी थी। रात में दो और जेसीबी और बुलवाई गई। रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीनों से सुबह 4.30 बजे तक बोरवेल के समानांतर 45 फीट गड्‌ढा खोदा। एनडीआरएफ ने गड्‌ढे से बोर तक हाथ से टनल बनाई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे टनल बनाने का काम लगभग पूरा हुआ और इसके बाद टीम ने बच्चे को स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सपोर्ट की मदद से बाहर निकाली और मौके पर मौजूद एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित किया
गुना जिला अस्पताल में सुमित को मृत घोषित कर दिया गया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया कि बच्चे का शरीर पानी में था। जब अस्पताल लाया गया तो उसके कपड़े भी गीले थे। मुंह में मिट्टी भरी हुई थी। ठंड में उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

बच्चा 39 फीट पर फंसा हुआ था
क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह और गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी रातभर मौके पर मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू के माध्यम से सबसे पहले गड्ढे में बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी। बोरवेल एक साल पहले ही कराया गया था। यह 100 फीट गहरा बताया गया। बच्चा 39 फीट पर फंसा हुआ था। (Guna Rescue)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.