IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 184 रनों से जीत, भारतीय टीम को मिली हार

भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट 184 रन से हार गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज में अभी एक मैच बाकी है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

150

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Boxing-Day Test) खेला गया। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का यह चौथा टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रनों पर समाप्त हुई। भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय पारी एक दिन में ही समाप्त हो गई।

भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट 184 रन से हार गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज में अभी एक मैच बाकी है, जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। चौथी पारी में टीम इंडिया को 340 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारत की पूरी पारी 155 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।

यह भी पढ़ें – Delhi: चक्रव्यूह में फंसे केजरीवाल, उल्टा पड़ा ‘महिला सम्मान योजना’ रजिस्ट्रेशन का दांव

ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया को इस मैच की चौथी पारी में 340 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वह महज 155 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की ओर से गेंदबाजी में उनके कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बलैंड 3-3 विकेट लेने में सफल रहे।

भारत क्यों हारा?
रोहित की कप्तानी में पिछले दो महीने में छह टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की यह पांचवीं हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारने के बाद भारत को एडिलेड और अब मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के दूसरे, तीसरे और अब चौथे मैच के दौरान भी रोहित शर्मा की खराब कप्तानी की आलोचना हुई। रोहित का निजी प्रदर्शन भी खराब रहा क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 12 रन बनाए। वहीं विराट कोहली भी दो पारियों में बल्ले से सिर्फ 41 रनों का योगदान दे पाए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.