Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, बने तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

यशस्वी ने साल 2024 में अब तक टेस्ट में कुल 1394 रन बनाए हैं और उन्होंने सचिन के उस रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने साल 2002 में बनाए थे।

264

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक कैलेंडर वर्ष में भारत (India) के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी (Player) बन गए। उन्होंने सोमवार को यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच चौथे टेस्ट (Test) के पांचवें और अंतिम दिन हासिल की।

जयसवाल ने दूसरी पारी में 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 40.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी के साथ ही खब्बू बल्लेबाज (Batsman) ने एक कैलेंडर वर्ष में 1478 रन पूरे कर लिए।

यह भी पढ़ें – Farmers agitation: डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएगी हरियाणा सरकार, जानिये मुख्यमंत्री सैनी ने क्या कहा

इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे, सुनील गावस्कर ने 1979 में 1555 रन बनाए थे और वीरेंद्र सहवाग ने 2008 और 2010 में क्रमशः 1462 और 1422 रन बनाए थे।

हालांकि यशस्वी जयसवाल की यह मैराथन पारी काम न आई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 184 रनों से जीत कर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमो के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.