Delhi Assembly Elections: क्या दिल्ली चुनाव में उतरेंगी मायावती? जानें कौन संभालेंगे कमान

इसी क्रम में बसपा भी पूरी ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।

94

Delhi Assembly Elections: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) पूरी मजबूती के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) लड़ने जा रही है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) दो दिन पहले दिल्ली में बैठक कर चुनाव की रणनीति भी बना ली है। दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को सौंपी गई है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बसपा भी पूरी ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें- ICC Women’s Rankings: दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़त, टॉप 5 में बनाई जगह

बसपा की नीतियों से अवगत
उन्हाेंने बताया कि दिल्ली चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बड़ी रैलियां और कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वहीं बसपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और कांग्रेस और भाजपा के कारनामों के बारे में बताते हुए बसपा की नीतियों से अवगत कराएंगे। जनता काे आश्वस्त करेंगे कि बसपा की सरकार बनने पर दलितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- D Gukesh: गुकेश के ऐतिहासिक विश्व खिताब से लेकर शतरंज ओलंपियाड डबल तक, भारत 2024 में इन अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचेगा

अम्बेडकर पार्क में जनसभा
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई बैठक में पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया है। दिल्ली चुनाव की कमान पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को मिली है। पांच जनवरी के वे दिल्ली कोंडली स्थित अम्बेडकर पार्क में जनसभा करने जा रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.