Sambhal ASI Survey: बावड़ी का दूसरा तल, पत्थरों से बनी संरचनाएं एवं सीढ़ियां आईं सामने

चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम के निर्देशन में 11वें दिन खोदाई का कार्य जारीमुरादाबाद

117

Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal district) के चंदौसी (Chandausi) स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज (Muslim dominated locality Laxmanganj) में मिली प्राचीन बावड़ी (ancient stepwell) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) (एएसआई) का सर्वे एवं खोदाई का कार्य लगातार 11वें दिन 31 दिसम्बर (मंगलवार) को भी जारी रहा। एएसआई की टीम के निर्देशन में प्राचीन बावड़ी की खाेदाई और मिट्टी हटाने का काम चल रहा है।

31 दिसम्बर (आज) बावड़ी का दूसरा तल, पत्थरों से बनी संरचनाएं व सीढ़ियां सामने आ गईं। चंदौसी नगर पालिका के 50 मजदूर शाम करीब 5 बजे तक बावड़ी की साफ-सफाई में लगे रहे। इसके बाद खाेदाई रोक दी गयी। अब बुधवार को फिर खाेदाई होगी।

यह भी पढ़ें- D Gukesh: गुकेश के ऐतिहासिक विश्व खिताब से लेकर शतरंज ओलंपियाड डबल तक, भारत 2024 में इन अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचेगा

एएसआई की तीन सदस्यीय टीम
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि एएसआई की तीन सदस्यीय टीम और नगर पालिका के सहयोग से दर्जनों मजदूर बावड़ी की खोदाई में मंगलवार को भी जुटे रहे। बावड़ी के द्वितीय तल, पत्थरों से बनी संरचनाएं, सुरंगनुमा रास्ते और दर्जनों सीढ़ियां दिखाई देने लगी हैं। बावड़ी के कुएं और गलियारों की पूरी संरचना को साफ करने का कार्य जारी है। वहीं दो दिन पूर्व रविवार काे बावड़ी में एक व्यक्ति के द्वारा शंखनाद करने और कुछ पंपलेट बांटने के बाद से पुलिस व पीएसी का पहरा सख्त हो गया है। स्थानीय प्रशसन ने बावड़ी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Elections: क्या दिल्ली चुनाव में उतरेंगी मायावती? जानें कौन संभालेंगे कमान

पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग
पूर्व सांसद ने प्राचीन बावड़ी को पुरातत्व विभाग अथवा पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग उठाईएएसआई की देखरेख में जैसे-जैसे खोदाई का कार्य आगे बढ़ रहा है, बहुत सी चीजें स्पष्ट होती जा रही हैं। मुरादाबाद लोकसभा से पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्व. रानी इंद्रामोहिनी के बेटे राजा चंद्रविजय सिंह उर्फ बेबी राजा के प्रतिनिधि कौशल किशोर ने बीते दिन संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया को दिए प्रार्थना पत्र में चंदौसी स्थित मोहल्ला लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी को पुरातत्व विभाग अथवा पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की ताकि संभल जनपद के साथ पूरे मुरादाबाद मंडल के लोगों को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पर्यटन का स्थाना मिल सके।

यह भी पढ़ें- ICC Women’s Rankings: दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़त, टॉप 5 में बनाई जगह

बावड़ी निर्माण कम ही स्थानों
मंगलवार को पूर्व सांसद राजा चंद्र विजय सिंह उर्फ बेबी राजा ने कहा कि चंदौसी में मिली प्राचीन बावड़ी एक अनोखी धरोहर है। उनके पूर्वज बताया करते थे कि उत्तर प्रदेश में बावड़ी निर्माण कम ही स्थानों पर होता था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.