Sambhal: विवादित जामा मस्जिद के पास तेजी से हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण कार्य, जानें कितना हुआ काम

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र बुधवार को पुलिस चौकी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

68

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले (Sambhal District) में विवादित जामा मस्जिद (Disputed Jama Masjid) के पास पुलिस चौकी (Police Post) का निर्माण कार्य (Construction Work) तेज गति से चल रहा है। बुधवार को बाउंड्री का काम पूरा होने के बाद अब कक्षों की बुनियाद खड़ी की जा रही हैं। जनवरी में ही पुलिस चौकी के शुरू होने की उम्मीद है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र बुधवार को पुलिस चौकी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से ही पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा का दायरा बढ़ जा सके।

यह भी पढ़ें – Ministry of External Affairs:  भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची की साझा, जानिये किसकी जेल में हैं कितने कैदी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस चौकी में कार्यालय, हॉल, हवालात और पुलिसकर्मियों के लिए कमरे बनाए जा रहे हैं। इस पुलिस चौकी के निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। लोगों को पुलिस की मदद भी तत्काल मिल सकेगी। जनवरी में चौकी के शुरू होने की उम्मीद है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.