GST Collection: सरकार का खजाना भरा! दिसंबर में इतने लाख करोड़ रहा GST कलेक्शन

अब तक सर्वाधिक जीएसटी राजस्‍व संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

54

दिसंबर में वस्‍तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) राजस्‍व संग्रह सलाना आधार (Revenue Collection on Annual Basis) पर 7.3 फीसदी बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि दिसंबर 2023 में यह 1,64,882 करोड़ रुपये था। हालांकि, जीएसटी राजस्‍व संग्रह (GST Revenue Collection) नवंबर में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी महानिदेशालय (Directorate General of GST) ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दिसंबर महीने में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह (Central GST Collection) सालाना आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 176857 करोड़ रुपये (1.77 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 40,499 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 47,783 करोड़ रुपये और उपकर 11,471 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: नव वर्ष के पहले दिन तीन सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, 9 घायल, जानिये कहां-कहां हुई दुर्घटना

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2024 के दौरान 22,490 करोड़ रुपये के रिटर्न जारी किए गए हैं। यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है। इस तरह वापस की गई राशि के समायोजन के बाद नेट जीएसटी राजस्‍व संग्रह 3.3 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर में घरेलू लेन-देन से जीएसटी संग्रह 8.4 फीसदी बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि आयात पर टैक्स से हासिल रेवेन्यू लगभग 4 फीसदी बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये हो गया।

अब तक सर्वाधिक जीएसटी राजस्‍व संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.