Bhubaneswar: ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 70 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट से हरी झंडी दिखाएंगे। भारतीय प्रवासियों की यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर और तीन सप्ताह तक कई पर्यटन और धार्मिक स्थानों तक जाएगी।

38

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 9 जनवरी (गुरुवार) ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगी। इस साल सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है। कार्यक्रम में 70 देशों से प्रतिनिधि पहुंचे हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) 10 जनवरी को कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट से हरी झंडी दिखाएंगे। भारतीय प्रवासियों की यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलकर और तीन सप्ताह तक कई पर्यटन और धार्मिक स्थानों तक जाएगी। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Martin Guptill: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

प्रधानमंत्री चार प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन करेंगे। जिनमें रामायण की विरासत, प्रौद्योगिकी और विकसित भारत में प्रवासियों के योगदान, मांडवी से मस्कट तक भारतीय प्रवासियों के विकास और ओडिशा की विरासत व संस्कृति शामिल हैं।

सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस से हो चुकी है। जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। यह सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इसके समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें – Tirupati Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत; कई घायल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.