Mahakumbh: कैथल से 70 टन भोजन सामग्री के साथ 80 सेवादार रवाना, गुरु गोरखनाथ ट्रस्ट ने भी की बड़ी घोषणा

प्रयागराज कुंभ में लगने वाले मेले के लिए 9 जनवरी को कैथल से 70 टन भोजन सामग्री के साथ 80 सेवादार चार वाहनों में रवाना हुए।

45

Mahakumbh: प्रयागराज कुंभ(Prayagraj Kumbh) में लगने वाले मेले के लिए 9 जनवरी को कैथल(Kaithal) से 70 टन भोजन सामग्री(70 tonnes of food material) के साथ 80 सेवादार चार वाहनों में रवाना हुए। कुंभ मेले में ‌ गुरु गोरख नाथ अयोध्या प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट(Guru Gorakh Nath Ayodhya Prayagraj Bhandara Trust) तीन फरवरी तक श्रद्धालुओं के लिए भोजन का प्रबंध करेगी। सेवा धाराओं को खाद्य सामग्री के साथ भाजपा नेता व कैथल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश गर्ग नौच व समाजसेवी बहादुर सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे मौके पर नगर परिषद् की अध्यक्ष सुरभि गर्ग भी विशेष रुप से मौजूद रही।

चार वाहनोें में खाद्य सामग्री रवाना
ट्रस्ट के सदस्य श्रीराम, मोहिंद्र सैनी, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भंडारा लगाने वाली धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या, प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट व अन्य धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से विशाल भंडारे की सामग्री रवाना की गई है। इसमें 70 टन खादय़ सामग्री सहित चार बड़े वाहनों को रवाना किया गया। इस भंडारे में लगभग 80 सेवादार भी साथ गए हैं। भंडारे में सब्जी, पुरी, कढ़ी, चावल, दाल, रोटी, हलवा, चाय, बिस्किट व जलेबी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन वितरित किए जांएगे। इसके साथ 50 हलवाई व सामान से लद्दे वाहनों और श्रद्धालुओं के साथ बड़ी धूमधाम से शोभा यात्रा के साथ रवाना हुआ। अयोध्या में 13 दिन व प्रयागराज में 25 दिनों तक भंडारा लगाया जाएगा।

12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन
12 साल बाद आने वाले इस कुंभ मेले को लेकर लोगो में बड़ी श्रद्धा और उत्साह दिखाई दे रहा है। विश्व हिंदू परिषद् के पंकज के अनुरोध पर कैथल की धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट की ओर से श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम रसोई का शुभारंभ भी किया जाएगा और प्रयागराज कुंभ मेले में विशाल भंडारा लगाया जाएगा।

Pakistan mass abduction: खैबर पख्तूनख्वा में परमाणु साइट पर जा रहे 16 मजदूरों का अपहरण, जानें पूरा प्रकरण

भंडारे में यह संस्थाएं कर रही हैं सहयोग- इस भंडारे में धार्मिक संस्था गुरु गोरख नाथ अयोध्या, प्रयागराज भंडारा ट्रस्ट, मां वैष्णो सेवा समिति, बर्फानी सेवा मंडल सहित अन्य धार्मिक भी सहयोग दे रही है। इन संस्थाओं से जुड़े श्रद्धालुओं चेयरमैन कैलाश भगत, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, श्री राम, मोहिंदर सैनी, बहादुर सैनी, लीला राम सैनी, बाबू राम, शशी सैनी, संत लाल, प्रेम चंद, रमेश, माम चंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, विकास खेतरपाल, ललिल मेहता, सुरेश किछानिया, पवन, नवीन खेतरपाल, कस्तूरी लाल, कृष्ण लाल नायक, रामेश्वर, गणपत सिंह, रुलदू सैनी, संजय सैनी, सत्यनाराण गोयल, राज कुमार वर्मा, राज कुमार सैनी और अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि 12 साल के पश्चात आने वाले इस कुंभ मेले को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.