Poco X7 Pro: भारत में लॉन्च हुआ Poco X7 Pro, जानें इसके फीचर्स और कीमत

पोको ने 9 जनवरी 2025 को भारत में अपनी नई X7 सीरीज (X7 Series) के तहत दो स्मार्टफोन्स, पोको X7 5G और पोको X7 Pro 5G , लॉन्च किए हैं।

142

पोको (Poco) एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड (Chinese Smartphone Brand) है, जिसे शुरुआत में शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया था। पोको अब एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करता है और बजट व मिड-रेंज स्मार्टफोन के सेगमेंट में अपने दमदार प्रदर्शन और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है।

पोको ने 9 जनवरी 2025 को भारत में अपनी नई X7 सीरीज (X7 Series) के तहत दो स्मार्टफोन्स, पोको X7 5G (Poco X7 5G,) और पोको X7 Pro 5G (Poco X7 Pro 5G), लॉन्च किए हैं।

पोको X7 Pro 5G की कीमतें और उपलब्धता
– 8GB रैम + 256GB स्टोरेज : 27,999
– 12GB रैम + 512GB स्टोरेज : 29,999

यह भी पढ़ें – Purvanchal Samman March: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन, पूर्वांचली वोटों पर नजर 

इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 जनवरी 2025 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

मुख्य विशेषताएं
प्रदर्शन – 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट।

कैमरा – 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप; 20MP का फ्रंट कैमरा।

बैटरी – 6,550mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।

पोको X7 Pro 5G का आयरनमैन एडिशन भी लॉन्च किया गया है, जो विशेष डिज़ाइन के साथ आता है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.