Chhattisgarh: बीजापुर से दबोचे गए चार खतरनाक नक्सली, बम के साथ ही खतरनाक हथियार बरामद

बीजापुर पुलिस 10 जनवरी काे बताया कि जिले केआवापल्ली थाना से सीआरपीएफ एवं थाना आवापल्ली का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम मुरदण्डा, तिम्मापुर, चिलकापल्ली व बायगुड़ा की तरफ रवाना हुई थी।

51

Chhattisgarh के जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 229 वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है।

नक्सल विरोधी अभियान
बीजापुर पुलिस 10 जनवरी काे बताया कि जिले केआवापल्ली थाना से सीआरपीएफ एवं थाना आवापल्ली का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम मुरदण्डा, तिम्मापुर, चिलकापल्ली व बायगुड़ा की तरफ रवाना हुई थी। इस दौरान मुरदण्डा व तिम्मापुर मार्ग पर सड़क किनारे तीन-चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे , जिन्हें रोड ओपनिंग व सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानाें ने घेराबंदी कर मुरदण्डा तिम्मापुर के पास से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से नक्सल साहित्य व अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।

Punjab Politics: अकाल तख्त के हस्तक्षेप के बाद सुखबीर बादल का इस्तीफा, पंथ की राजनीति पर होगा असर

खतरनाक सामग्री बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सन्ना निवासी पुजारी पारा बेलम नेड्रा और नेड्रा-आरपीसी सीएनएम सदस्य नेड्रा, आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य कोसा माड़वी पिता हुर्रा निवासी बेलम पुजारीपारा नेड्रा बेलम और सन्ना उईका निवासी पुजारी पारा बेलमनेड्रा नेड्रा आरपीसी मिलिशिया सदस्य तथा मड़कम सुखराम निवासी बेलम नेड्रा पुजारी पारा थाना बासागुड़ा बताया। गिरफ्तार नक्सलियों की तलाशी में उनके कब्जे से एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाये गए बम, बिजली के तार, बैटरी, और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। आवापल्ली थाना में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार 4 नक्सलियाें के विरुद्ध कार्यवाही उपरांत शुक्रवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.