पिछले साल 5 नवबंर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) पद के चुनाव में निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी को शपथ (Oath) लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) में भारत सरकार (Government of India) का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar) करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ट्रम्प-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका का दौरा करने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें भी करेंगे।
यह भी पढ़ें – Enforcement Directorate: वैशाली शहरी कॉरपोरेशन बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि 78 वर्षीय ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर वे 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10.30) शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community