Milkipur seat: लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। तमाम भाजपाई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए चंद्रभानु पासवान भाजपा हाई कमान की पहली पसंद साबित हुए। पार्टी के उच्च पदसूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने चंद्रभानु पासवान के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। जबकि प्रदेश इकाई के तरफ से भेजे गए फाइनल के तीन में से दो नाम को पार्टी ने पार्टी के कसौटी और स्थानीय समीकरणों पर उपयुक्त नहीं माना।
एम ए एलएलबी
39 वर्षीय चंद्रभानु पासवान एम ए एलएलबी हैं तथा अपने 6 भाइयों में यह सबसे बड़े हैं। इनकी एक बहन भी है। इनके पिता बाबा राम लखन दास भी छह भाई हैं तथा उनके पांच भाई गुजरात की सूरत में पेपर कपड़ा और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। रुदौली के परसौली से लगातार इनके पिता तीन बार प्रधान रहे हैं और चन्द्रभानु की पत्नी कंचन पासवान लगातार दो बार से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होती आई हैं। चंद्रभानु पासवान की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है और वह लम्बे समय से मिल्कीपुर विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
गुजरात लॉबी का प्रभाव
सूत्रों का यह भी कहना है कि गुजरात लॉबी के प्रभाव में आकर इनका टिकट फाइनल किया गया है। अब मिल्कीपुर में पासी वर्सेज पासी के बीच चुनाव देखने को मिलेगा। अयोध्या जनपद में जहां अवधेश प्रसाद जो अयोध्या जनपद के सांसद भी हैं। अपने आप को पासी समाज का सबसे बड़ा नेता मानते हैं। अब उनके सामने मिल्कीपुर में पासी समाज को साधना सबसे बड़ी चुनौती होगी। समाजवादी पार्टी के कथित पीडीए फार्मूले की हवा निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पासी समाज में सबसे मजबूत पकड़ रखने वाले चंद्रभानु पासवान के ऊपर दांव लगाया है। चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर से सटी हुई रुदौली विधानसभा क्षेत्र के परसोली के रहने वाले हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत का अमानीगंज विकासखंड की सीमा से लगा हुआ है।
Delhi riots: चुनाव प्रचार के लिए जमानत चाहता है ताहिर हुसैन, दिल्ली पुलिस ने विरोध में दी यह दलील
जनता पर विश्वास
टिकट की घोषणा होते ही उनके पिता बाबा राम लखन दास सिद्धनाथन मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका और पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें मिल्कीपुर क्षेत्र की महान जनता पर भरोसा है और उनका परिवार शुरू से ही समाज सेवा के कार्य में लगा हुआ है।