Delhi: खुले में शराब पी रहे थे शराबी, तभी पहुंच गई पुलिस! जानिये, फिर क्या हुआ

पुलिस को देख बेवड़ों की सिट्टी-पिट्टी गुम, बोले,साहब इस बार छोड़ दो, आगे कभी यहां नहीं आऊंगा

28

Delhi: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक स्थानों पर चल रही ओपन बारो के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार की देर शाम में दो घंटे तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र,ग्रामीण क्षेत्र तथा ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चले इस अभियान में कुल 456 शराबी पकड़े गए।

जो खुले में शराब पी रहे थे। कोई गाड़ी के बोनट पर रखकर,कोई छत परकोई गाड़ी के अंदर तो कोई शराब के ठेके के आसपास कोने में सूनसान तो कोई सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर बेख़ौफ़ होकर शराब पी रहा था। जब पुलिस का डंडा चला तो इन लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई और पुलिस के सामने आते ही इनका नशा एक ही झटके में उतर गया और गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। बोले, साहब इस बार छोड़ दो आगे हम यहां शराब नहीं पियेंगे।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य से लड़ने’ वाले बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार, ‘कांग्रेस का घिनौना…’

व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान
कई ने सिफारिश भीलगवाई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे कुछ काम न आई। अभियान सभी तीनों जोन में मंगलवार को शाम 7:00 से 9:00 तक चला और 456 लोगों को थानों की हवालात में कल के ठंड में रात काटनी पड़ी। इन सभी का पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा 334 के तहत चालान कर दिया। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि शाम को कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए शराब के ठेको के आसपास विशेष अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानो पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- Ramji aarti: भगवन श्री रामचंद्र जी की आरती, ‘श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्’

खुलेआम सड़क पर चला शराब
जिसमें ऐसे 154 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। नगर क्षेत्र में थाना कोतवाली क्षेत्र में-26,विजयनगर क्षेत्र में- 31,सिहानी गेट क्षेत्र में -12, नंदग्राम क्षेत्र में- 42,कवि नगर क्षेत्र में- 23, मधुवन बापूधाम क्षेत्र में- 20 लोग पकड़े गए।

यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी टीम के साथ किया अभ्यास, वीडियो देखें

ट्रांस हिण्डन जोन में 158 लोग
ग्रामीण जोन में इस खास अभियान में कुल 144 लोग पकड़े गए। इसमें थाना लोनी क्षेत्र में- 15, थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में-09, थाना अंकुर विहार क्षेत्र में-11,थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में-22,थाना मसूरी क्षेत्र में-25,थाना मुरादनगर क्षेत्र में-10, थाना मोदीनगर क्षेत्र में-08,थाना निवाड़ी क्षेत्र में-06, थाना भोजपुर क्षेत्र में-05, थाना वेव सिटी क्षेत्र में-10,थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में-23 लोग पकड़े गए। ट्रांस हिण्डन जोन में चले अभियान में कुल 158 लोग पकड़े गए। थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में – 28, कौशाम्बी – 22, खोड़ा क्षेत्र में – 13, साहिबाबाद क्षेत्र में– 29, लिंकरोड़ क्षेत्र में – 23, शालीमार गार्डन क्षेत्र में– 19, टीलामोड़ क्षेत्र में – 24 लोग पकड़े गए।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.