Parvesh Verma: नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, जानें किस मामले में दर्ज हुई FIR

चुनाव आयोग से पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ जूते बांटने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

34

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (New Delhi Assembly Constituency) में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज (Complaint Lodged) कराई गई है। रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) ने वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मंदिर मार्ग थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। शिकायत उस घटना से संबंधित है जिसमें वर्मा वाल्मीकि मंदिर परिसर में मतदाताओं को जूते बांटते नजर आए थे।

जानकारी के अनुसार, रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने अधिवक्ता रजनीश भास्कर के एक व्हाट्सएप संदेश के आधार पर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कथित तौर पर वर्मा को महिला मतदाताओं को जूते बांटते हुए दिखाने वाले दो वीडियो थे। आयोग ने पुलिस से नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था।

यह भी पढ़ें – Women’s ODI cricket: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, एकदिवसीय क्रिकेट में किया ऐसा प्रदर्शन

प्रवेश वर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया
प्रवेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च करने से पहले चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.