India – Singapore Relations: द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मिले सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में स्वागत किया गया। शनमुगरत्नम ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।

47

India – Singapore Relations: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने भारत (India) की पहली राजकीय यात्रा पर आए सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) का 16 जनवरी (गुरुवार) को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया। इस माैके पर थर्मन काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में स्वागत किया गया। शनमुगरत्नम ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपनी पत्नी जेन युमिको इट्टोगी के साथ पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा?

सिंगापुर की आजादी
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने कहा कि वर्ष 1965 में सिंगापुर की आजादी के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश अब एक नए पथ पर अग्रसर हैं और हमारे संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक पहुंच गए हैं, जिसकी घोषणा पिछले वर्ष सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान की गई थी। उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर स्वाभाविक साझेदार हैं और दोनों देश स्थिरता और डिजिटल क्षेत्र में पहल की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला, संजय राउत के बिगड़े बोल; जानें पीएम मोदी को लेकर क्या कहा

14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14-18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में थर्मन शानमुगरत्नम की यह पहली भारत यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान थर्मन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति भवन में थर्मन के सम्मान में एक भोज आयोजित हाेगा।सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और कई अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्तियाें से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति थर्मन 17-18 जनवरी को ओडिशा का भी दौरा करेंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.