Maharashtra budget: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) एवं वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बताया कि राज्य का बजट सत्र (Budget Session) 3 मार्च से शुरू होगा और राज्य का वार्षिक बजट (Annual Budget) 10 मार्च को पेश किया जाएगा।
अजित पवार ने कहा कि इस सत्र के दौरान राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण नीतियां और निर्णय लिए जाएंगे। ऐसे भी संकेत हैं कि बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – India – Singapore Relations: द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मिले सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम
राज्य सरकार नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप समग्र एवं समावेशी बजट प्रस्तुत करने के लिए कृतसंकल्प है। बढ़ते राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने, रोजगार सृजन और समाज के कमजोर वर्गों को सहायता देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
बजट राज्य के विकास का विजन
सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों ने सरकार से सवाल पूछने की तैयारी कर ली है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सत्र और बजट राज्य के विकास की दृष्टि से निर्णायक होगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community