Entrepreneurs honored-Conclave: राष्ट्रीय पशुधन मिशन में यह प्रदेश बना “बेस्ट परर्फोमिंग स्टेट”

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग को उत्कृष्ट कार्य के लिए "बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट" का पुरस्कार प्रदान किया है।

39

Entrepreneurs honored-Conclave: केन्द्र सरकार(Central Government) ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन(National Livestock Mission) के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम(Entrepreneurship Development Program) में मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग(Animal Husbandry and Dairy Department) को उत्कृष्ट कार्य के लिए “बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट”(Best Performing State) का पुरस्कार प्रदान(Award given) किया है। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी(Central Animal Husbandry and Dairy) मंत्री राजीव रंजन सिंह ने पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता विकास कॉनक्लेव में यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के दल को प्रदान किया। प्रदेश से योजना के नोडल अधिकारी डॉ. भगवान मधनानी, डॉ. शिवदत्त श्रीवास्तव और डॉ. प्रखर भार्गव, उप संचालक ने पुरस्कार प्राप्त किया। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने दी।

प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी और आशा व्यक्ति की है कि भविष्य में भी योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश अव्वल रहेगा। वहीं, केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अल्का उपाध्याय, पशुपालन आयुक्त डॉ. अभीजीत मिश्रा और डॉ. पी.एस. पटेल, संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने भी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के अधिकारियों को बधाई दी गई है।

 4800 से अधिक आवेदन ऑनलाइन प्राप्त
राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत मध्य प्रदेश में अभी तक 4800 से अधिक आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 530 प्रकरणों में राशि 387.23 करोड़ रुपये बैंकों से स्वीकृत होकर केन्द्र सरकार द्वारा 450 प्रकरणों में 155.36 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। स्वीकृत प्रकरणों में लगभग 250 उद्यमियों को प्रथम किश्त और 32 को द्वितीय किश्त की अनुदान राशि स्वीकृत होकर प्राप्त हो चुकी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक है।

उत्कृष्ट उद्यमी सम्मानित-कॉनक्लेव
उत्कृष्ट उद्यमी भी हुए सम्मानित-कॉनक्लेव में पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने और केन्द्रीय उद्यमिता विकास योजनाओं, राष्ट्रीय पशुधन मिशन-उद्यमिता विकास कार्यक्रम और पशुपालन अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत लाभांवित उद्यमियों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यकम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मध्य प्रदेश के जीत सिंह सिसोदिया (भोपाल) तथा नवनीत जैन (हरदा) को चारा उत्पादन हेतु, शोभा दांगी (राजगढ़) तथा निमिश चावड़ा (शाजापुर) को बकरी पालन तथा यशपाल खन्ना (कटनी) को मुर्गी पालन अंतर्गत उत्कृष्ट उद्यमी के रूप में सम्मानित किया गया। इसी तरह पशुपालन अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत धार जिले की बदनावर तहसील में स्थापित एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्रा.लि. को पशु आहार केटेगरी में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

Delhi Assembly Elections: आंदोलनकारी किसान बढ़ा रहे हैं केंद्र की परेशानी, अब किया यह ऐलान

इंदौर जिले की सांवेर तहसील में स्थापित बेकरविले स्पेशलिटिस प्रा.लि. को दुग्ध प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन केटेगरी में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। इन दोनों इकाइयों की ऑनलाइन लॉन्चिंग भी केंद्रीय पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कार्यकम स्थल से की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.