Sanchar Saathi: सिंधिया ने ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप किया लांच, फ़्रॉड कॉल पर लगेगा लगाम

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 विजन दस्तावेज का अनावरण भी किया और डीबीएन द्वारा वित्त पोषित 4-जी मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्कल रोमिंग का उद्घाटन किया।

62

Sanchar Saathi: केंद्रीय संचार मंत्री (Union Communications Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 17 जनवरी (शुक्रवार) को यहां नागरिक केंद्रित सेवाओं के तहत ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप को लॉन्‍च (Launch of Sanchar Saathi Mobile App) किया।

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 विजन (National Broadband Mission 2.0 Vision) दस्तावेज का अनावरण भी किया और डीबीएन द्वारा वित्त पोषित 4-जी मोबाइल साइटों पर इंट्रा सर्कल रोमिंग का उद्घाटन किया। इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन ‘कॉल लॉग’ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में किस राज्य के क्षेत्रों ने मारी बाजी, यहां पढ़ें

ऐप के लॉन्चिंग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप के लॉन्चिंग के अवसर पर कहा, “आज संचार साथी ऐप को हर उपभोक्ता के फोन पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पोर्टल को वैश्विक सफलता मिली है, 9 करोड़ लोग इसे देख चुके हैं।” ऐप…इस पोर्टल की मदद से हमने चोरी हुए 25 लाख फोन में से 15 लाख का पता लगा लिया है। हमारा संचार साथी पोर्टल और ऐप प्रहरी बनकर सभी को सुरक्षित रखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य हर नागरिक को सशक्त बनाना है राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन पर आधारित…।”

यह भी पढ़ें- Maharashtra: पुणे में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 9 की मौत

संचार साथी पोर्टल
सिंधिया ने कहा कि हमने 12.5 लाख व्हाट्सएप अकाउंट भी बंद कर दिए हैं। इस पोर्टल के जरिए जो अब आपके फोन पर एक ऐप के रूप में उपलब्ध है, हमने लगभग 25 लाख चोरी हुए फोन को निष्क्रिय कर दिया है, जिनमें से 15 लाख का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रौद्योगिकी कई सुविधाएं प्रदान करती है, लेकिन जब भी कोई आविष्कार होता है, तो हमेशा कुछ बुरे लोग होते हैं, जो इसका दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं। हमारा ‘संचार साथी’ पोर्टल और ऐप सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक अभिभावक के रूप में कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan: अल-कादिर ट्रस्ट केस में बुरे फंसे इमरान खान और बुशरा बीबी, हुई इतने साल की सजा

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0
केंद्रीय मंत्री ने दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण तथा ‘डिजिटल भारत निधि’ से वित्तपोषित 4-जी मोबाइल साइट पर ‘इंट्रा सर्किल रोमिंग’ की भी शुरुआत की। उन्‍होंने कहा कि सफल परीक्षणों के आधार पर आने वाले दिनों में यह भारत के हर गांव को जोड़ेगा। आज लगभग 200,000 ग्राम पंचायतें जुड़ चुकी हैं और अब हम 270,000 गांवों को जोड़ने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Polls: पूर्वांचली मतों पर टिका चुनावी दंगल, “इतने” सीटों पर है सीधा असर

धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई
दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया ‘संचार साथी’ मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा। इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन ‘कॉल लॉग’ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.