Accident: दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, ड्राइवर समेत 13 श्रद्धालु घायल

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

37
File Photo

फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में रविवार को श्रद्धालुओं (Devotees) को महाकुंभ (Mahakumbh) लेकर जा रही डबल डेकर बस (Double Decker Bus) और ट्रक (Truck) में टक्कर हो गई। घटना में बस सवार 50 श्रद्धालुओं में 13 गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस दिल्ली से प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ जा रही थी।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के मौहार गांव स्थित ओवर ब्रिज के ऊपर बस एक खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। घटना में बस में सवार ड्राइवर समेत एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

यह भी पढ़ें – Bihar: कटिहार के नाव हादसे में तीन लोगों की मौत, 11 लापता

जिला अस्पताल रेफर
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 50 श्रद्धालु सवार थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर घायलों को सीएचसी गोपालगंज पहुंचाया। यहां सभी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवा कर यातायात बहाल कर दिया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.