उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संतों (Sadhus-Saints) की भी भारी भीड़ पहुंची है। ऐसे में हाल ही में एयरोस्पेस इंजीनियर (Aerospace Engineer) से संन्यासी बने अभय सिंह (Abhay Singh) उर्फ आईआईटीयन बाबा (IITian Baba) भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। हालांकि अब उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही के अनुसार, अभय सिंह को जूना अखाड़े की छावनी से निष्कासित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय सिंह पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके चलते उन पर जूना अखाड़े की छावनी और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें – Kolkata: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के दोषी आरोपी को आज मिलेगी सजा
जूना अखाड़े का बयान
जूना अखाड़े ने बयान दिया है। अखाड़े ने कहा कि अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण सर्वोपरि है और जो व्यक्ति इस सिद्धांत का पालन नहीं कर सकता, वह संन्यासी नहीं बन सकता। जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा- “अभय सिंह का कृत्य गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के खिलाफ है। अगर आपने अपने गुरु का अपमान किया है, तो आपने दिखा दिया है कि आपके मन में सनातन धर्म या अखाड़े के प्रति कोई सम्मान नहीं है।”
कौन हैं आईआईटीयन बाबा
हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह जिन्हें ‘आईआईटीयन बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, उनका दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनका कहना है कि विज्ञान और अध्यात्म एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community