डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता संभाल ली है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका (America) के 47वें राष्ट्रपति (President) के तौर पर शपथ (Oath) ली। शपथ ग्रहण के बाद तोपों की सलामी दी गई। जेडी वेंस (JD Vance) ने उपराष्ट्रपति पद (Vice President) की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है।
भारतीय समय के अनुसार, रात करीब 10.30 बजे ट्रंप ने यूएस कैपिटल के अंदर बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली। चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अपने जोशीले भाषण में ट्रंप ने 20 जनवरी को “मुक्ति दिवस” कहा और घोषणा की कि “अमेरिका का पतन खत्म हो गया है” क्योंकि बहुत जल्द बदलाव होने वाला है।
Donald J. Trump Sworn In as the 47th President of the United States
America is BACK. 🇺🇸 pic.twitter.com/Fi7k78Gnp1
— The White House (@WhiteHouse) January 20, 2025
यह भी पढ़ें – Bangladeshi intruder: बांग्लादेशी घुसपैठिए मुंबई के लिए कैसे बन रहे हैं खतरा, जानिये
दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। अमेरिका फर्स्ट की नीति के साथ वह देश को फिर से आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित किया।
अवैध अप्रवासियों को अब खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मैक्सिकन सीमा पर दीवार बनाई जाएगी। संगठित अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो घुसपैठ रोकने के लिए वहां सेना भी भेजी जाएगी। ट्रंप ने कहा कि अवैध अप्रवासियों को वहीं छोड़ दिया जाएगा, जहां से वे आए हैं।
चीन को चुनौती
चीन को चुनौती देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पनामा नहर पर चीन के प्रभुत्व को खत्म कर देंगे। वह पनामा नहर को वापस ले लेंगे। भविष्य की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजेगा और दुनिया के सामने एक नई मिसाल कायम करेगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community