Assembly elections: केजरीवाल चुनावी हिंदू? दिल्ली में रामायण पर महाभारत

दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब रामायण पर आ गई है। सीता हरण प्रसंग को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर सियासत तेज हो गई है । केजरीवाल तीसरी बार सत्ता में आने के लिए रोजाना नये शिगूफे छोड़ रहे हैं । इ

45
Assembly elections:दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election) की लड़ाई अब रामायण(Ramayana) पर आ गई है। सीता हरण प्रसंग(Sita abduction incident) को लेकर अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के बयान पर सियासत(Politics on statementPolitics on statement) तेज हो गई है । केजरीवाल तीसरी बार सत्ता में आने के लिए रोजाना नये शिगूफे छोड़ रहे हैं । इस बार तो अरविंद केजरीवाल ने रामायण में सीता हरण प्रसंग ही बदल दिया है । इसके बाद भाजपा ने केजरीवाल को फर्जी हिंदू बताते हुए उनके बयान को सनातन का अपमान बताया है।
केजरीवाल  बने चुनावी हिंदू 
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीता हरण प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा था कि एक दिन रामचंद्र माता सीता को झोपड़ी में छोड़ उनकी सुरक्षा के लिए लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंप कर खाने का इंतजाम करने जंगल में चले गए। इतने में सोने का हिरण बनाकर रावण आया। तब माता सीता ने लक्ष्मण से कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए लेकिन लक्ष्मण ने श्री राम की आज्ञा का हवाला देकर जाने से मना कर दिया। माता सीता ने इस पर उन्हें आदेश देते हुए कहा कि हिरण को पकड़ कर लाओ। लक्ष्मण के पास चार नहीं था। लक्ष्मण चले गए और रावण ने भेष बदलकर सीता मैया का हरण कर लिया।
सनातन का मखौल उड़ाने का आरोप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते  हुए पूछा है कि यह किस रामायण में लिखा है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आते ही केजरीवाल फर्जी हिंदू बन जाते हैं। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान से मैं जरा भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि वह चुनाव में चुनावी हिंदू बनने की कोशिश करते हैं । उनकी कल की बातों से समझ में आ गया है कि उनका सत्य सनातन हिंदू धर्म राम की कहानियों से कोई दूर तक सरोकार नहीं है। उन्होंने कल कहा कि रावण हिरण बन कर आया । यह कौन से विश्वविद्यालय से पढ़े हैं। कल उन्होंने यह सब बोलकर अपनी मूर्खता का परिचय दिया है।
केजरीवाल चुनावी हिंदू
भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी हिंदू हैं। उनकी और उनके गुरु राहुल गांधी की रगों  में तुष्टिकरण का खून है । इस कारण उन्हें रामायण का अल्प ज्ञान हा। इस कारण वे रामायण को जनता के सामने ठीक से नहीं रख सके। उनका इतिहास यह है, जिसकी दादी या नानी कहती थी कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बनना चाहिए। वह दिल्ली की सभी जमीन वक्फ बोर्ड को देने की बात करते थे । इसी तरह  आज अरविंद केजरीवाल का चुनावी हिंदू का चेहरा सामने आ गया है।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.