Chhattisgarh: 16 नक्सलियों को ढेर किए जाने पर शाह ने की सुरक्षाबलों की सराहना, नक्सलवाद पर कही ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की है।

62

Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

नक्सलवाद को एक और करारा झटका
गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।”

Indus Water Treaty: सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को झटका, जानें विश्व बैंक की निष्पक्ष विशेषज्ञ ने क्या कहा

16 नक्सली ढेर ,एक करोड़ का इनामी नक्सल भी शामिल
एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है।

खतरनाक हथियार भी बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एसएलआर राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं। नक्सल विरोधी इस सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ की 65 और 211 बटालियन, और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.