Republic Day: भारत (India) के 76वें गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) समारोह से पहले 21 जनवरी (मंगलवार) को दिल्ली (Delhi) के कर्तव्य पथ पर आसमान में विमानों की गर्जना गूंज रही थी। इस रिहर्सल में सुखोई-30एमकेआई विमानों (Sukhoi-30MKI aircraft) ने हिस्सा लिया और बेहतरीन हवाई करतब और फॉर्मेशन दिखाए, जो गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय वायुसेना के 47 विमान गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। ये विमान फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे, जिसका प्रदर्शन समारोह के अंत में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- PC Jeweller Share Price: क्या है पीसी ज्वेलर के शेयर का इतिहास, जानने के लिए पढ़ें
75 वर्षों पर विशेष ध्यान
राष्ट्रगान के बाद फ्लाईपास्ट होगा और भारतीय संविधान के 75वें वर्ष का आधिकारिक लोगो जारी किया जाएगा। इससे पहले विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों की 31 झांकियों की परेड होगी, जिसमें “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” थीम पर आधारित झांकियां दिखाई जाएंगी। गणतंत्र दिवस परेड 2025 भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य कौशल का एक शानदार उत्सव होगा, जिसमें भारतीय संविधान और जनभागीदारी के अधिनियमन के 75 वर्षों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में घूमने की 6 बेहतरीन जगहें
190 सदस्यीय बैंड
इस वर्ष की परेड में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “इंडोनेशिया से 160 सदस्यीय मार्चिंग टुकड़ी और 190 सदस्यीय बैंड टुकड़ी भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के साथ कर्तव्य पथ पर परेड में भाग लेंगे।” 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन शिविर में की ‘सेवा’
300 सांस्कृतिक कलाकार
राष्ट्रपति एक औपचारिक बग्गी में कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे और एक औपचारिक मार्च पास्ट के दौरान सलामी लेंगे, जिसमें सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, सहायक नागरिक बलों, एनसीसी और एनएसएस की इकाइयाँ शामिल होंगी। परेड की शुरुआत एक अनोखे सांस्कृतिक प्रदर्शन से होगी, जहाँ देश के विभिन्न हिस्सों से 300 सांस्कृतिक कलाकार संगीत वाद्ययंत्र बजाएँगे। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों और इंडोनेशियाई सैन्य टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community