Uttar Pradesh: गाजियाबाद में पुलिस और गोकशों के मुठभेड में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

इसके कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, पशु बांधने की रस्सी, काटने का बांका व छुरा बरामद हुए हैं।

50

Uttar Pradesh: उतार प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजियाबाद Ghaziabadके स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने 21 जनवरी (मंगलवार) की तड़के एयरपोर्ट बाउंड्री के पास जंगल मे चोरी करने के मकसद से गायों को बांध ने का प्रयास कर रहे तीन गौकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (three cow smugglers arrested) किया। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार गोकशो में दो मेरठ तथा एक फतेहपुर का रहने वाला है। इसके कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, पशु बांधने की रस्सी, काटने का बांका व छुरा बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज कहां देख सकते हैं आप? क्या है समय?

एक बदमाश घायल
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीलामोड़ पुलिस व ट्रांस हिंडन, स्वाट टीम संयुक्त रूप से थाना टीलामोड़ में वांछित अभियुक्त एवं दबिश से फरुखनगर रोड पर वापस आ रहे थे तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है, जिसमें कुछ लोग रात्रि में गाय चुराकर ले जाने की फिराक में है । सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने के आशय से छिपते हुए ट्रक के पास पहुंचे तो देखा कि तीन – चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिसवालों ने उन्हें टोका। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर घेर घोट कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम परवेज निवासी लख्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया।

यह भी पढ़ें- Trump Administration: एच-1बी वीज़ा पर डोनाल्ड ट्रम्प बड़ा बयान, जानें क्या कहा

गोकशी की घटना
उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर काका फार्म हाउस के पीछे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था, पकड़े जाने के भय से मेरे द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर किया गया था। दूसरे ने अपना नाम मेहताब निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर निवासी मोहल्ला तुरावली का पुरवा थाना ज्वालागंज जनपद फतेहपुर बताया। साथ में बरामद ट्रक के बारे में पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग इसी ट्रक से जंगल में घूम रही गाय, बैल को लाद कर बाहर ले जाकर बेचते हैं, पहचान छुपाने के लिए इस ट्रक का नंबर बदल रखा है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.