Gujarat: केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का दाे दिवसीय दौरा, जानिये पूरा कार्यक्रम

23 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के मेमनगर में गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मेला का उद्घाटन करेंगे।

39

Gujarat: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 22 जनवरी की शाम अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान शाह राज्य में 651 करोड़ रुपये के विकास प्रकल्पों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 23 जनवरी को शाह सूरत और अहमदाबाद में आयाेजित कुल 8 कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश प्रवक्ता यग्नेश दवे के अनुसार 23 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के मेमनगर में गुजरात यूनिवर्सिटी मैदान में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मेला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश भैयाजी जोशी और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह सूरत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

सेनेटोरियम का करेंगे लोकार्पण
सूरत में वे 23 जनवरी को दाेपहर 1:30 बजे सूरत-डूमस रोड स्थित सेंट्रल मॉल के पीछे स्थित बाबूलाल रूपचंद शाह महावीर कैंसर हॉस्पिटल और फूलचंद जयकिशनदास वखारिया सेनेटोरियम का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में बाद शाह वापस अहमदाबाद जाएंगे। यहां दिन के 3.45 बजे वे साबरमती के डी-केबिन बस स्टेशन के पास अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और रेलवे के संयुक्त उपक्रम से बने डी-केबिन एलसी 241 अंडरपास का लोकापर्ण करेंगे। शाम 4 बजे गृह मंत्री शाह न्यू राणिप में एएमसी और रेलवे के संयुक्त उपक्रम से बने दूसरे नवनिर्मित चेनपुर एलसी 2 अंडरपास का लोकापर्ण करेंगे। शाम 5 बजे राणिप में जल संचय अभियान के तहत राणिप वार्ड के अद्वैत सोसायटी के परकोलेटिंग वेल बनाने के काम का भूमि पूजन करेंगे।

Uttarakhand: 10 लाख महिलाएं प्रशिक्षण के बाद बनेंगी आपदा सखी, जानिये धामी सरकार की क्या है योजना

शाम 4.25 बजे वे राणिप में ही राधास्वामी रोड पर कीर्तन सोसायटी के पास खुले प्लॉट में एमएमसी राणिप वार्ड के प्रबोधरावल ब्रिज से काली गरनाला तक आरसीसी बॉक्स ड्रेन के काम का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4.35 बजे शाह एमएमसी के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर यहां सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.45 बजे अहमदाबाद के थलतेज में सीआईएमएस रेलवे ओवरब्रिज के अंडरस्पेश में एएमसी के बनाए गए खेलकूद परिसर का लोकार्पण करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.