प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार (23 जनवरी) को बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को उनकी जयंती (Tribute) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “उन्हें लोक कल्याण और महाराष्ट्र (Maharashtra) के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है। जब बात अपने मूल विश्वासों की आती थी तो वे समझौता नहीं करते थे और हमेशा भारतीय संस्कृति (Indian Culture) के गौरव को बढ़ाने में योगदान देते थे।”
I pay homage to Balasaheb Thackeray Ji on his birth anniversary. He is widely respected and remembered for his commitment to public welfare and towards Maharashtra’s development. He was uncompromising when it came to his core beliefs and always contributed towards enhancing the…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: 120 करोड़ का टोल घोटाला, STF ने 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
कार्टूनिस्ट से बने किंग मेकर
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी 1926 को जन्मे बालासाहेब शिवसेना के संस्थापक हैं। हिंदू हृदय सम्राट के रूप में विख्यात बालासाहेब ने अपने करियर की शुरुआत एक कार्टूनिस्ट के तौर पर की। 1960 से राजनीति में कदम रखा। सबसे पहले मार्मिक नाम से एक साप्ताहिक अखबार निकाला। इसके बाद ‘मराठी माणुस’ को हक की लड़ाई लड़ने के लिए उन्होंने शिवसेना का गठन किया। बालासाहेब ठाकरे ने खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन कई बार किंग मेकर बने।
बाबरी ढांचे को गिराने में शिवसैनिकों की अहम भूमिका
बालासाहेब को पूरे देश में हिंदू नेता के तौर पर जाना जाता था। इसका एक उदाहरण बाबरी मस्जिद के विध्वंस के मामले में भी देखने को मिला। जब अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराया गया और कोई भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा था, तब बालासाहेब खुलकर सामने आए और कहा कि शिवसैनिकों ने ढांचा गिराया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community