Jalgaon train accident: रेल हादसे में मारे गए सात नेपाली नागरिकों की शिनाख्त, शवों को भेजने तैयारी

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में सात नेपाली नागरिकों की मौत होने और उन सभी की पहचान होने की जानकारी दी है।

66

Jalgaon train accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में 22 जनवरी को हुए रेल हादसे (rail accident) में मरने वाले नेपाली नागरिकों की संख्या 7 पहुंच (7 Nepali citizens killed) गई है। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। अपने नागरिकों के शवों को स्वदेश लाने के लिए नेपाल सरकार दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के साथ समन्वय कर रही है।

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के ट्रेन से कूदने के बाद हुए हादसे में अब तक सात नेपाली नागरिकों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में सात नेपाली नागरिकों की मौत होने और उन सभी की पहचान होने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- Amul milk: अमूल ने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती, नई दरें देखें

विदेश मंत्रालय के मुताबिक
विदेश मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में नेपाल के अछाम जिले के चार, कैलाली जिले के दो और बांके जिला का एक नागरिक है। इन मृतकों की पहचान अछाम जिला मंगलसेन के 11 वर्षीय हिमुनन्दराम विश्वकर्मा, 44 वर्षीय नन्दराम पद्म विश्वकर्मा, 42 वर्षीया मैसारा कामी विश्वकर्मा और अछाम कमलबजार की 60 वर्षीया जोक्ला उर्फ कला कामी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Trump Administration: ट्रम्प के आते ही बड़े पैमाने पर निर्वासन शुरू, 500 से अधिक अवैध अप्रवासी गिरफ्तार

कौन हैं वे ?
इसी तरह कैलाली जिला की 43 वर्षीया कमला नवीन भण्डारी और 40 वर्षीय लछिराम पासी हैं। ऐसे ही बांके जिला के डंडुवा निवासी 32 वर्षीय राधेश्याम राध की भी मौत इस रेल हादसे में हुई है। अपने नागरिकों के शवों को स्वदेश लाने के लिए नेपाल सरकार दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास और भारत के रेल अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है। इस दुर्घटना घायल हुए यात्रियों में भी चार नेपाली नागरिक शामिल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में तीन का उपचार स्थानीय अस्पताल में और गंभीर रूप से घायल का इलाज जलगांव के गोदावरी अस्पताल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी को मोहन यादव कैबिनेट की मंजूरी, यहां पढ़ें

पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा
महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इसी तरह भारत सरकार की तरफ से मृतक परिवार को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। दिल्ली में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा ने बताया कि नेपाली नागरिकों को मुआवजे की रकम देने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार वाले दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। उनके समन्वय के लिए नेपाली दूतावास के एक अधिकारी को भी जलगांव भेजा गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.