पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए और उसके परिणाम आए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन हिंसा और तोड़फोड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है। 13 मई को जहां हिंसा पीड़ित क्षेत्रों के दौरे पर निकले राज्यपाल जगदीप धनखड़ की गाड़ी को कुछ लोगों ने घेरकर उन्हें रोकने की कोशिश की, वहीं 14 मई को बांकुड़ा से भाजपा सांसद सुभाष सरकार के पतालखुरी गांव में उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।
भाजपा सांसद सुभाष सरकार की गाड़ी में तोफोड़ के मामले में बांकुड़ा पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
West Bengal: The car of BJP MP from Bankura, Subhas Sarkar was attacked by unidentified people at Chatterjee Bagan near Patalkhuri Village in the district earlier today. FIR lodged at Bankura Police Station. Investigation has begun. pic.twitter.com/0vegryq41E
— ANI (@ANI) May 14, 2021
सांसद का आरोप
इस तोड़फोड़ को लेकर सांसद सरकार ने अपरोक्ष रुप से तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह हमला राजनैतिक आतंक का हिस्सा है। हालांकि मैं यह नहीं कह सकता कि वो कौन थे, क्योंकि उन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे, लेकिन स्वाभाविक रुप से वे इस तरह से राजनैतिक आतंक फैला रहे हैं।
अब तक 17 लोगों की मौत
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद जारी हिंंसा में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है,जबकि दुकानों और मकानों में की गई आगजनी और तोड़फोड़ में भारी नुकसान हुआ है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी भी हिंसा और हमले जारी हैं। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस तरह की हिंसा और तोड़फोड़ की कड़ी नींदा की है।